शनिवार, 30 जून 2012

मुठभेड़ या कुछ और

फोर्स द्वारा में मारे गए लोग
बीजापुर (छत्तीसगढ़ ) के जंगलों में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच , मुतभेड़ हुई , जिसमे २१ नक्सलियों की मारे जाने की जो खबर अखबारों में जो खबर छापी है , आखिर उसमे कहाँ तक सत्यता है / की वास्तव में कितने लोग नक्सली हैं और कितने लोग जंगलों में रहने वाले भोले-भाले ग्रामीण / क्यों की अभी तक देखा व सूना गया है , की इतनी अधिक संख्या में कभी भी नक्सलियों को नुक्सान नहीं हुआ है / सच तो ये भी है की कई बार हम्मरे पुलिस व सेना के जवानों द्वारा ग्रामीणों को मार कर , उन्हें नक्सली घोषित कर दिया जाता है / अब चाहे जो भी हो पर नक्सलियों और सरकार की लड़ाई में पिसना तो आखिर गरीब जनता को है /
                       ( वास्तव में आपको क्या लगता है , अपनी विचार टिपण्णी में जरुर लिखियेगा ... )

कोई टिप्पणी नहीं:

पृष्ठ